Happy New Year 2017 !!!!
![]() |
| Happy New Year!!! |
#INNOVATIVE_MOTIVATION
#INNOVATOVE_HAPPY_NEW_YEAR_2017
#INNOVATIVE_HNY_2017
#ECO_YARDS_CLUB_OF_INDIA
#YES_WE_ARE_THE_CHANGE
आप सभी को नव वर्ष २०१७ की हार्दिक शुभकामनाये।नया वर्ष सबके जीवन में एक नई उमंग ले कर आता है कुछ नया करने के लिए.
हम प्रत्येक वर्ष नए संकल्प लेते है और लगभग उन्हें पूरा भी करते है।इस नव वर्ष कुछ नया कीजिये।
इस साल के संकल्पो में कुछ सामाजिक संकल्पो को भी शामिल करे क्योकि मनुष्य जीवन सिर्फ अपने लिए ही नहीं है कुछ जिम्मेदारियां,कर्तव्य और दायित्व हमारे समाज के प्रति भी है उनको भी पूरा कीजिये। ..और हमारा यकीन मानिये सामाजिक कल्याण और सुधार करने के लिए आपकी उम्र,शैक्षिक योग्यता और आर्थिक स्थिति कभी भी बाधा नहीं बनती है,जरुरत है तो सिर्फ नेक इरादों की। हम इस नए साल में अपने संकल्पो को दोहराते है कि हम शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे ,एक समान शिक्षा व्यवस्था के लिए लड़ाई जारी रखेंगे ,पर्यावरण को संरक्षित करेंगे और लोगो में इसके प्रति जागरूकता का विस्तार करेंगे,बच्चो को सिर्फ किताबी ही नहीं व्यवहारिक ज्ञान से भी रूबरू करवाएंगे ,बच्चो में अभिनव सोच के विकास को बढ़ावा देंगे,बेटियो को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे,छात्रों को नैतिक और सामाजिक शिक्षा भी देकर उन्हें एक अच्छा इंसान बनने में सहायता करेंगे और अपने सभी संकल्पो को जी जान लगाकर पूरा करेंगें।
आप भी हमसे जुड़कर अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते है।
एक बार पुनः ,सुख-शान्ति एवं समृद्धि की मंगलकामनाओं के साथ आप एवं आपके परिजनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
